सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार तभी संभव माना जा सकता है जब कलेक्टर, सांसद, विधायक, के साथ अन्य और भी सफेदपोश वर्दी धारी नेता और नौकरशाहो के बच्चे सरकारी स्कूलों में तालिम हासिल करेंगे। चूंकि बड़े बड़े प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को तालिम दिलवाने की इच्छा पालने वाले देश के स्वंभू तारणहार लोग सरकारी स्कूलों में स्थापित शिक्षा व्यवस्था के विषय में कितना जानकारी रखते हैं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। लिहाजा सरकार को शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतू तत्काल गारंटी सिस्टम को कानून बना कर लागू कर देना चाहिए ताकि शिक्षा माफियाओं को भी शिक्षा जैसे पवित्र दान को कारोबार में तब्दील करने की सजा मिल सके और हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ नौकरशाहो को भी सबक मिल सके.
बहरहाल सरकारी स्कूलों में आज से चहल पहल की शुरुआत हो गई है। गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद अब बच्चों पर स्कूलों की जिम्मेदारी वापस लौट आई हैं। जिसके चलते प्रदेश के लगभग सभी जिलो में आज सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शाला प्रवेश कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। आधे जून के बाद प्रति वर्ष यह कार्यक्रम समूचे प्रदेश भर के अंदर मनाया जाता है। अवगत हो कि समूचे देश भर में स्थापित शिक्षा कानून के मुताबिक 15 जून के बाद से आमतौर पर स्कूल की छुट्टियां रद्द हो जाती है और इसी के साथ नये शिक्षा सत्र की शुरूआत हो जाती है। ईसलिए 15 जून को स्थाई रूप से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को शाला प्रवेश उत्सव का नाम दिया गया है। इस कडी में बालोद जिला प्रशासन भी अपनी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए दिखाई दिया है। इस दरमियान बालोद जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने गुरूर विकासखंड क्षेत्र में स्थिति अनेक ग्राम पंचायतो में मौजूद सरकारी स्कूल के ओर से मनाई जा रही शाला प्रवेश उत्सव कर्यक्रमों में हिस्सा लिया और स्कूली बच्चों का मनोबल को बढाया। इस बीच गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचयात ठेकावाडिह में माननिय कलेक्टर महोदया जी ने इस वर्ष पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले स्कूली बच्चों को अपनी गोद में लेकर उन्हें उनकी उज्जवल भविष्य हेतू आशीर्वाद प्रदान करने की जानकारी प्राप्त हुईं है। हालांकि जिला के ही एक अन्य दूसरे सरकारी स्कूल जो कि गिधाली में मौजूद है, वंहा से शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के उटल कुछ अलग कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है। दराशल गिधाली सरकारी स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम सरकारी स्कूल में ताला जड कर स्कली बच्चों के संग पालको ने मनाये जाने की सूचना है।