प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि आज एक बार फिर से आप अपनी पढ़ाई का एक नया चरण प्रारंभ कर रहे है। आज का एक नया दिन आपका अविस्मरणीय होने वाला है।आप एक नई उम्मीद और आशा लेकर अपने सुनहरे भविष्य के सपने संजोए हुए है। जहां आप अपनी मेहनत और लगन से अपने जीवन में सफलता का श्रृंगार करेंगे। मैं सभी बच्चों का इस शुभ अवसर पर स्वागत करती हु और आशा करती हु आप भी एक नई उम्मीद और ऊर्जा के साथ एक नई शुरुआत करेंगे। उन्होने बोर्ड कक्षा में अग्रणी रहे बच्चों को मंच तक आमंत्रित कर उनका सम्मान किया।
इसके उपरांत सभी कक्षाओं की विधिवत कक्षाएं प्रारंभ हुई और सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पहले दिन के इस खास पल को अपनी मीठी मुस्कान और उमंग से मनभावन बना दिया। इसी तरह प्री प्राईमरी विभाग में भी बच्चों का स्वागत बेहद ही आकर्षक अंदाज में हुआ। विशेष कर नन्हे-मुन्हें बच्चों जिन्होने पहली बार विद्यालय की भूमि पर कदम रखा,इस पावन पुनीत समय का यादगार आगाज किया गया और तिलक वंदन और मुंह मीठा किया गया।इस बीच छोटे बच्चों में उत्साह अपने चरम पर रहा। इस दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।