ग्राम पेंडरवानी के ग्रामवासियों ने एक स्वर में किया शराब दुकान खोलने का विरोध
शासन द्वारा ग्राम पेंडरवानी में शराब दुकान खोलने के निर्णय को लेकर गांव के ग्रामीण उदवलित हो गए और उन्होंने ग्राम सभा कर एक स्वर में यह निर्णय लिया है कि ग्राम पेंडरवानी में किसी भी स्थिति में शराब की दुकान नहीं खोलना देंगे । शराब दुकान खोलने के विभाग के इस निर्णय की ग्राम वासियों ने घोर निंदा की है और साथ ही इसका पुरजोर विरोध सारे ग्रामवासी दर्ज कर रहे हैं आज शाम 4:00 बजे के करीब आबकारी अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पेंडरवानी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत बॉडी के साथ ग्रामवासी सम्मिलित हुए और सभी ने एक स्वर से यह प्रस्ताव पारित किया कि ग्राम पेंडरवानी में किसी भी स्थिति में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना था कि यदि पेंडरवानी की पंचायत व ग्रामवासी इस बात की सहमति देते है कि उनके गांव में शराब की दुकान खोल दी जाए उसे स्थिति में शराब की दुकान खुलेगी अन्यथा शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जाएगा कि यहां के ग्रामीण शराब दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं इसके बाद शासन के द्वारा जो भी आदेश या निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा।
Home
#TOP BHARAT NEWS
VIDEO - न शराब दुकान खुलेगी न अवैध शराब बिकेगी पेंडरवानी के ग्रामीणों का संकल्प