आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में हत्या की धारा 103 (1) भा.न्या.सं.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
धमतरी -दिनाँक 16.03.25 के रात्रि करीबन 09:00 बजे प्रार्थी तरूण साहू अपने घर पर बैठा था उसी समय भटगांव चौक धमतरी का निवासी शैलेन्द्र साहू ने फोन कर बताया की तुम्हारे छोटे भाई टिकेश्वर साहू को इन्द्रजीत साहू ने अपने पास रखे चाकू से कई जगह मारकर चोट पहुँचाकर घायल कर दिया है,तभी प्रार्थी तुरंत भटगांव चौक धमतरी पहुँचकर देखा तो प्रार्थी के भाई के गर्दन, छाती, पीठ, पैर, हाथ एवं अन्य जगहो में चाकू के मारने का निशान था।
जिससे खुन बह रहा था जिसे ईलाज के लिए आस पास के लोगो के सहयोग से श्रीराम अस्पताल धमतरी ले गये जहाँ पर डॉक्टर द्वारा टिकेश्वर साहू की मृत्यु होना बताया।
![]() |
आरोपी युवक |
और विवेचना के दौरान मृतक टिकेश्वर साहू के शव का शव पंचनामा एवं पी०एम० कराने रवाना किया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी तरूण साहू एवं गवाहों से पूछताछ कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा बताये गये स्थान पर प्रयुक्त चाकु, मोबाईल एवं पहने कपड़े को गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना सिटी कोतवाली
क्र०69/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी इन्द्रजीत साहू को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*नाम आरोपी* -इन्द्रजीत साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 21 वर्ष सा० गोकुलपुर वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,सउनि.अमित सिंह, संतोषी,हेमंत ध्रुव,प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिन्हा,एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,प्रआर.लोकेश नेताम आरक्षक विकास द्विवेदी,कमल जोशी,योगेश नाग,मुकेश मिश्रा,दीपक साहू फनेश साहू,कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर, मनोज साहू ,देवेंद्र साहू, योगेश ध्रुव,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।