उल्लेखनीय है कि किसान हितैषी सरकार होने का तमगा हाथ में लेकर अब की पार पच्हतर पार का नारा बुलंद करते हुए मन ही मन मचलने वाली कांग्रेस पार्टी की पूर्वति सरकार पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में निश्चित तौर पर प्रदेश के अंदर मौजूद रहने वाले किसानों के लिए बहुत कुछ करने का प्रयास किया था, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुए है जिसके विषय में सोचकर भी रूंह कांप उठता है। हैरत की बात यह है कि किसान हितैषी कहलाने का तमगा हाथ में लेकर चलने वाले भूमिपुत्र अन्नदाताओं के तत्कालीन सरकार ने उस वक्त किसानों की दुर्दशा पर एक शब्द भी मुंह से नहीं निकाला और न ही किसानों की आंखों से बहने वाली आंसुओं को पोंछने का प्रयास किया बल्कि सैकड़ों किसानों को खून के आंसू रूलाने वाले अपराधी को रातों-रात छू मंतर कर दिया था। शायद ऐसे ही कारनामों के चलते आज छत्तीसगढ़ राज्य की सरजमीं पर कांग्रेस पार्टी की वजूद खतरे के निशान से ज्यादा दूर नहीं दिखाई दे रही है।
विष्णुदेव साय की सुशासन रूपी सुदर्शन चक्र के चपेट में आया परसुली के कुख्यात धान कोचिया पुरण साहू
ग्राम परसुली चौकी कवंर थाना गुरूर के कुख्यात धान कोचिया पुरण साहू जो झुकेगा नहीं साला कहते हुए बालोद पुलिस को सालों से चकमा देते हुए पुष्पा राज बनकर फरार चल रहा था, उसे कंवर चौकी में पदस्थ पुलिस महकमा के जांबाज सिपाहियों ने धर दबोचा है और कानून के हवाले कर दिया है। अंचल के सैकड़ों किसानों को करोड़ों रूपए का खुलेआम चूना लगाने के बावजूद बेखौफ तरीके से हिरो बनकर कानून के नाकों तले किसानों की मेहनत और पसीने की कमाई से फिल्म बनाने वाला यह कुख्यात बदमाश काफी शातीर बताया जाता है। बता दें कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक रण भूमि गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परसुली कवंर, पलारी ,देवकोट,खोरदो खुन्दनी नरबदा और अन्य कई गांवों के सैकड़ों किसानों को खुलेआम चूना लगा कर हिरो बनने का शौंक रखने वाला धान कोचिया बिते दिनों रेत से भरी हुई हाईवा में लिफ्ट लेकर कहीं आ जा रहा था। इस बीच कंवर चौकी प्रभारी श्रीमती लता तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशानुसार धमतरी जिला और बालोद जिला के सीमा देवकोट चौक पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी तभी पुरन साहू के विषय में पुलिस को भनक लगी। सालों से पुलिस महकमा को चकमा देकर रफ्फूचक्कर होने वाला पुरन साहू के विषय में जानकारी मिलते ही पुलिस की पुरी टिम उसके तलाश में जुट गई जिस पर कवंर चौकी थाना गुरूर जिला बालोद ने सफलता हासिल करते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।
@vinod netam