कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग, श्रीमती रंजना साहू पूर्व विधायक धमतरी, मोहन मंडावी पूर्व सांसद कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रदीप कुमार साहू के समर्थन में भगवान देऊर देव की पावन धरा नगर पंचायत गुरूर के अंदर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी नगर पंचायत गुरूर की सत्ता पर काबिज होने के लिए आतुर नजर आ रही है, लेकिन इस बीच सभी राजनीतिक दल से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार अपनी अपनी को जीत सुनिश्चित करने हेतू अपनी अपनी ओर से जी तोड़ मेहनत और मसक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
"नगर पंचायत गुरूर के होने वाले भारतीय जनता पार्टी से भावी लोकप्रिय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप साहू ने कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा की चुनावी वायदों को दिखाया ठेंगा। नगर पंचायत गुरूर के सियासी मैदान पर उतरे कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और लोकप्रिय उम्मीदवार प्रदिप साहू ने आइना दिखाते हुए कहा कि जोगिया तलाब और विधायक संगीता सिन्हा के घर के सामने बने हुए गार्डन गवाह है नगर पंचायत गुरूर के अंदर मौजूद रहने वाले जनता के प्रति ईमानदारी और वफादारी का। कांग्रेस पार्टी के राज में गुरूर की पवित्र भूमि को सट्टा नगरी का दर्जा प्राप्त हुआ है और इसके साथ ही अवैध शराब का गढ़, बावजूद इसके कांग्रेसी नेताओं का कम नहीं हुआ अकड़।गौरतलब हो कि नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत गुरूर में 11 फरवरी 2025 को मतदान होना तय है। तय नियम के मुताबिक सभी राजनीतिक दल के नेता अपने अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए नज़र आ रहे हैं ताकि उन्हें चुनाव में बढ़त दिलाया जा सके। इस बीच बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा नगर पंचायत गुरूर में कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखाई दे रही है। प्रचार के दरमियान संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुए तमाम उपलब्धियों को नगर पंचायत गुरूर के आम जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रही है और इस दौरान जनता के मध्य कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए उम्मीदवारो के मतदान करने की अपिल करते हुए दिखाई दे रही है,लेकिन इस बीच बालोद जिला के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक रण भूमि मुख्यालय के नाम से विख्यात नगर पंचायत गुरूर के अध्यक्ष पद हेतू भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार प्रदिप साहू ने नगरिय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा की चुनावी प्रचार पर करार प्रहार करते हुए चुनावी तंज कसा है बयान दिया है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानदारी चलाने की बात कहते हुए खुलेआम नगर के बहन बेटियों की इज्जत निलाम करने वाले कांग्रेसी नेता आज नगर के अंदर मौजूद रहने वाली बहन बेटियों से वोट हेतू दुहाई मांग रहे हैं, जबकि यही लोग नगर के अंदर मौजूद हमारी बहन बेटियों को सरेआम बेइज्जत करने से बाज नहीं आए हैं। नगर पंचायत गुरूर के अंदर मौजूद हमारी सभी बहन बेटियां जागरूक हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार में कोई भी बरगला नहीं सकता है। कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले नेताओं ने नगर पंचायत गुरूर की पावन भूमि पर भगवान देऊर देव के पवित्र आंगन में जो कारनामा कर दिखाया है वह नगर पंचायत गुरूर के आम जनता से छुपी नहीं हुई है। अतः कांग्रेस पार्टी को नगर पंचायत गुरूर के अंदर सत्ता सरकार में रहने के दरमियान अपनी किये हुए करतूतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चिंतन शिविर आयोजित करना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी की वजूद को अवैध शराब कारोबार,अवैध सट्टा व्यापार के साथ नगर पंचायत गुरूर में रहने वाली हमारी बहन बेटियों की इज्जत को निलाम करने हेतू जो शर्मिंदगी महसूस हो रही है उसे अति शीघ्र मिटाया जा सकें और इसके साथ ही सत्ता की हुनक दिखाकर जनता को लूटने वाले लोगों को जनता का राज क्या होता है यह बताया जा सकें। बहरहाल प्रदिप साहू के खरी खरी बयान के चलते नगर पंचायत गुरूर के अवाम महसूस करने के लिए मजबुर हो चले हैं क्योंकि अब नगर पंचायत गुरूर के सियासी मैदान पर रणबांकुरों की चौतरफा हुंकार छिड़ चुकी है। अब छिड़ी हुई चुनावी जंग के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार नगर पंचायत गुरूर के बेताज बादशाह कौन होंगा।