धमतरी- भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान और भाजपा जिलाध्यक्ष ठा शशी पवार के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की विफलता,असफलता ,
भ्रष्टाचार व नाकामियों को लेकर धमतरी जिले के विभिन्न शक्ति केंद्रों के साथ कुर्रा शक्ति केंद्र के ग्राम कुर्रा में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित के आतिथ्य में स्थानीय भाजपा कार्यकत्ताओं के साथ क्यो न पूछे सवाल,जवाब दो भपेश सरकार कार्यक्रम आहूत किया गया।इस अवसर में पंडित ने ग्राम वासीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये भूपेश सरकार नही ठगेश सरकार है ।आप और हम को छोड़ो ये अपने साथी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को भी नही छोड़े उनको भी ठग दिया।पहले ढाई साल मैं मुख्यमंत्री रहूँगा फिर ते,लेकिन क्या हो रहा है आप सब जानते हैं।ऐसे व्यवहार वाले मुख्यमंत्री भपेश से क्या अपेक्षा कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को झूठे वादे कर सत्ता हासिल की ओर भूल गए।छ. ग.की कांग्रेस नीत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।किसान,नवजवान ,महिला और बुजुर्ग एक भी ऐसा वर्ग नही बचा जिसे भूपेश सरकार ने नही ठगा।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि 2022 तक सबके घर पक्के हो ,सब भारत वासी के घर की छत पक्की हो।भारतवासीयो में हम छत्तीसगढ़वासी भी शामिल है, हम छत्तीसगढ़ वासीयो के लिए लगभग 10 लाख मकान बीते वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित थे किंतु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की हट धर्मिता और बदनीयत के कारण लगभग 7 लाख प्रस्तावित घर ठंडे बस्ते में चल दिए ।इतना ही जिनके घर पक्के बन रहे है उनकी राशी देने में जानबूझ कर देरी की जा रही है।इसके कई उदाहरण आपके ग्राम कुर्रा में भी हैं। 75 वर्ष के उम्र दराज बुजर्गो को 1500 रु प्रति माह पेंशन देने का वादा,युवा बेरोजगारी भत्ता 2500 रु प्रति माह देने का वादा,महिला स्व सहायता समूह का ऋण माफी का वादा ऐसे बहुत से वादे जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व आने घोषणा पत्र में किए थे ।उनका क्या हुआ ये सवाल पूछ रहे हम जवाब दो भूपेश सरकार।
ग्राम कुर्रा में कई महिलाओं ने भी भूपेश सरकार से पूछा क्या हुआ तेरा गंगा जल हाथ मे लेकर शराब बंदी का वादा।
इस कोरोना महामारी के दौरान घर घर ऑनलाइन दवाई भेजना था तब आपने ऑनलाइन शराब घर घर पहुंचा कर हम महिलाओं पर ऐसे अत्याचार क्यो किया ।सवाल तो पूछे जांएगे जवाब दो भूपेश सरकार।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी गोपाल साहू,सह प्रभारी नामदेव रॉय, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश पांडेय ,परमेश्वर साहू,अमर सिंग साहू , दिनेश साहू , लक्ष्मण सेन , अर्जुन साहू , ओम प्रकाश साहू, अमित निर्मल, महेश यादव, लोचन साहू , सुखलाल साहू , रोहित साहू , धनेश्वर साहू , गुलशन साहू,दानू साहू , हेमंत साहू आदि शामिल थे।