धमतरी- विंध्यवासिनी वार्ड में वाल्मीकि समाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। जिसमे विशेष रूप से वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर, एमआईसी सदस्य-राजेश ठाकुर,ज्योति वाल्मीकि,केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद एवं वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय डागौर उपस्थित रहे। समुदायिक भवन वाल्मीकि समाज की वर्षों पुरानी मांग रही है। समाज के द्वारा समय-समय पर इसकी मांग किया जाता रहा है. समुदायिक भवन महापौर निधि से 5 लाख एवं एल्डरमेन निधि से 2 लाख रुपये की लागत से बनेगी. जिसके भूमि पूजन होने पर समाज जनों में हर्ष व्याप्त है. इस पर संबोधित करते हुये महापौर देवांगन ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से गरीब वर्ग के लोगों को विवाह समारोह में उपयोग के साथ साथ क्षेत्रवासी इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृति, सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकेगें। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते शहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इसी दिशा में आज इस सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया। नगर में सर्वांगीण विकास कार्य कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन,एवं वाल्मीकि समाज के प्रमुख सुशीला वाल्मीकि,अमित कछवाह,अविनाश मारोठे, विकास वाल्मीकि,त्रिलोक ऐदवान,विक्की चौहान,राजेश बागड़े,विक्की मारोठे, लक्ष्मीनारायण ऐदवान,मनीष वाल्मीकि,सुरमुख चौहान,रचना वाल्मीकि,सुशीला कछवाह,ऊषा चौहान,लता चौहान, उपस्थित थे