कुरूद. मातारानी की आराधना का पर्व रास गरबा डांडिया महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा और प्रशिक्षण संबंधित कार्यक्रम के लिए इनडोर स्टेडियम में गरबा परिवार समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में गरबा परिवार समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड और थीम, धार्मिक पात्रों की थीम पर आधारित परिधान और वेषभूषा, निर्णायक समिति, पुरूस्कार और प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे विविध विषयों पर चर्चा कर आयोजन की रूपरेखा औेर समिति के सदस्यों को प्रभार का वितरण गरबा के भव्य आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा कर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। गुजरात राज्य के अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर सन्नी गिल और उनकी कुशल प्रशिक्षित अनुभवी टीम द्वारा प्रतिभागियों को गरबा के नये नये स्टेपस और फयुजन गरबा का प्रशिक्षण गरबा मैदान में दिया जायेगा। यह गरबा महोत्सव नगर में आकर्षक का मुख्य केन्द्र होने के साथ ही सभी प्रतिभागीयों के साथ ही शक्ति की भक्ति में पूरा माहौल मातारानी की उपासना में भक्तिमय हो जाता है। इस बैठक में गरबा परिवार समिति से पुष्पा तिवारी, कशिश जेठानी, प्रतिमा पिल्लै, वीणा खत्री, संगीता श्रीवास्तव, रेखा तिवारी, सरिता देवांगन, करूणा देवांगन, प्रसन्न नायडू, मोहन सुखरामणी, दुर्गेश द्विवेदी, मनीष देवांगन सहित आयोजन समिति के सदस्यगणों की सहभागिता रहीं।