कुरूद. कुरूद दशहरा महोत्सव 2025 के तैयारियों के लिए मंगल भवन कुरूद में आयोजन समिति का बैठक आहुत किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर के मार्गदर्शन में महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रजत जयंती वर्ष सम्पन्न होने के बाद 26 वाँ वर्ष में महोत्सव को आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव और विचार व्यक्त किए।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कुरूद नगर का यह आयोजन नगर, क्षेत्र, जिले एवं प्रदेश भर में प्रचलित है, इस बार भी नवरात्रि के शुरूआत से लेकर दशहरा तक कुल 7 आयोजन होंगे।इस महोत्सव में मीना बाजार से लेकर, अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा राम-रावण संवाद और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक आयोजन संस्था के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से संपन्न होने जा रहा है।आज से ही महोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई है, मैदान को सुसज्जित करने का काम नगरपालिका कुरूद द्वारा किया जायेगा, हमेशा की तरह सभी कार्यों के लिए अलग अलग उपसमिति और प्रभारी बनाया गया हैं, इस बैठक में महोत्सव समिति के पदाधिकारियों मे महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, महासचिव भानु चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा, पार्षदगणों में महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, मनीष साहु, रवि मानिकपुरी, पूर्व पार्षदगण गोरख देवांगन, सुनील चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा, रामेश्वर ध्रुव, नेमी बैस, भारत भूषण पंचायन, पिंटू अग्रवाल, ओमप्रकाश साहु, दौलत ध्रुव, आयोजन समिति के प्रभारियों एवं सदस्यों मे शेखर चन्द्राकर, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, किशोर यादव, कमल शर्मा, बादल चन्द्राकर, संतोष बैस, संजु चन्द्राकर, अनुराधा साहु, रवि चुनमुन, पप्पी चैनवानी, दीलिप टंडन, देवकांत द्विवेदी, प्रकाश ढींवर, राधे चन्द्राकर, मुकेश पवार, जितेंद्र चन्द्राकर, लक्की जांगड़े, टेकू साहु, भूपेन्द्र छोटू, कृष्णा सेन सहित नये सदस्यगण सम्मिलित हुए मीडिया प्रभारियों में जमाल रिज़वी, दीपक साहु, चंदन शर्मा बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी गुप्ता नगरपालिका के कर्मचारीगण भी सम्मिलित हुए।