कुरूद. प्रतिवर्ष की परंपरा के तहत लगातार 26 वें वर्ष कुरूद नगर में नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा "कुरुद दशहरा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत दिनांक 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम , रामलीला मंचन, आकर्षक आतिशबाजी , मीना बाज़ार आदि का कार्यक्रम नगर, क्षेत्र सहित जिले के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 22 सितम्बर को समिति के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर , नगर पालिका कुरूद के अध्यक्ष महोदया, पूर्व अध्यक्ष गण नगर पंचायत कुरूद, संरक्षक मंडल, महोत्सव समिति पदाधिकारियों के करकमलों से खेल मैदान कुरूद में शाम 7 बजे से किया जाएगा, जो कि रात्रि 11 बजे तक सम्पन्न होगा, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम चन्द्रभूषण वर्मा कृत “महतारी लोक कला मंच” की मनमोहक प्रस्तुति होगी।नगर दशहरा उत्सव समिति कुरुद के महासचिव भानु चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम की अधिकृत घोषणा महोत्सव समिति की ओर से की गई है जिसमें संस्था के रजत जयंती पश्चात महोत्सव के 26 वें वर्ष के आयोजन में नगर और क्षेत्रवासी सपरिवार सादर आमंत्रित है।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विगत दिनों बैठक आयोजित की गई थी,जिसके बाद इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।