गौरतलब है कि,नये सत्र की स्कूल खुले दो माह से ज्यादा का समय बीतने वाला है,और कई स्कूलों में तिमाही परीक्षायें भी शुरू हो गई है पर अभी तक कई स्कूलों में,कई विषयों मे पुस्तकें ही नहीं पहुंची,इस स्थिति को देखते हुये पालक मोहनी साहू,व छ.ग. महिला सेवा संस्थान की महिलायें किताबों को स्कूलों तक उपलब्ध कराने की मांग लेकर जनदर्शन पहुंची,जिससे बच्चों को समुचित व अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। व बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। अब देखना ये होगा की इन नन्हों की सुधी कब तक ली जाती है,क्योंकि पूर्व में भी कुछ अन्य के द्वारा भी मांग की गई थी पर समय बितने के साथ पुस्तकें उपलब्ध न होने की स्थिति जस की तस बनी हुई है आखिर कब तक सरकार, प्रशासन जागेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। वहींइस अवसर पर उद्योग प्रभारी डॉ संदीप मेश्राम मार्गदर्शक मोहनी साहू प्रदेश अध्यक्ष भारती साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष मुनीजा हुसैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी मंजू टेमरे वार्ड अध्यक्ष सरस नेताम ग्रामीण अध्यक्ष
पोषण सिन्हा स्वालंबन मार्गदर्शक आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
छत्तीसगण महिला सेवा संस्थान मीडिया प्रभारी....सैय्यदा मुनीजा़ हुसैनी धमतरी।