बालोद : जिला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही मुहिम एक वृक्ष मां के नाम पर शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार आज भी जारी है और इसी के साथ मेँ जिला के लगभग हिस्सों में वृक्षारोपण का काम जारी रहने का सिलसिला आज भी चल रहा है। इस कडी में शासन के निर्देशानुसार एक पेड मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला परसुली के संयुक्त तत्वाधान में इस महत्वपूर्ण कार्य का आयोजन सफल तरीके से पूर्ण किया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू मुख्य अथिति के रूप में जनपद पंचायत गुरूर जिला बालोद के सभापति श्रीमती संध्या अंजेन्द्र साहू की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली है। वंही विशेष अथिति के तौर पर ग्राम पंचायत परसुली के प्रथम नागरिक यानी की ग्राम पंचायत सरपंच श्री मान विद्याधर नेताम अपने प्रिय बंधु उपसरपंच ठाकुर राम साहू के साथ सभी पंचायत सदस्यों को लेकर उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत परसुली के सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहते हुए वृक्षारोपण कार्य में भाग लिया है।