कुरूद . कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद से शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा बारहवीं पासआउट होनहार छात्रा स्नेहा देवांगन पिता अजय देवांगन का एमबीबीएस में चयन हुआ है। बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देख रही इस प्रतिभा की धनी बेटी ने अपनी लगन,मेहनत और जज्बे से इस मुकाम को पाया है। प्रारम्भ से ही पढ़ाई में अग्रणी रही स्नेहा ने बारहवीं के बाद लगातार कड़ी मेहनत करते हुए अपने सपनो को पूरा किया है और साबित किया है कि लगन और समर्पण से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। वे अब शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में अध्ययन करेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद को दिया है।
कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर , उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर और प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने स्नेहा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्राचार्य मैम ने कहा कि वह हमारे विद्यालय का गौरव है। उनकी यह सफलता आज की पीढी के लिए एक मिसाल है।