🔹 *आरोपियों पर धारा 331(4), 305(अ), 62, 3(5) बीएनएस० के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल*
🔹 *सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किए - दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास उजागर*
◆ *घटना का संक्षिप्त विवरण:*
प्रार्थिया हेमलता यारदा ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पड़ोसी उमाकांत वैध ने फोन कर बताया कि दानीटोला स्कूल के पास स्थित हिताची एटीएम (आई.डी. MPZ12198) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
●शिकायत पर तत्काल अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस टीम घटना स्थल पहुँची।
● जांच के दौरान मुखबिर तैनात कर पतासाजी भी कराई गई।
◆ *पुलिस की कार्यवाही*-:
● संदेहियों की तलाश कर शनि ढीमर एवं रामदयाल ध्रुव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।
● पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
घटना में प्रयुक्त गैती (औजार) गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।
● पुलिस द्वारा आरोपियों से डेमो-रिक्रिएशन भी कराया गया।
● पर्याप्त सबूत मिलने पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
● दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.217/25 धारा 331 (4), 305 (अ), 62, 3 (5) बीएनएस० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया।
◆ *आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड :*
धमतरी पुलिस ने आरोपियों का पूर्व रिकॉर्ड भी खंगाला जिसमें ये अपराध भी सामने आये।
●शनि ढीमर : थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 217/2018, धारा 457, 380 भादवि दर्ज।
● रामदयाल ध्रुव : थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 379/2008, धारा 376 भादवि दर्ज।
◆ *आरोपीगण के नाम :*
◆ *(01)* शनि ढीमर पिता उकेष ढीमर, उम्र 27 वर्ष, निवासी दानीटोला स्कूल चौक, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी(छ.ग.)
◆ *(02)* रामदयाल ध्रुव पिता बिसनाथ ध्रुव, उम्र 40 वर्ष, निवासी दानीटोला शीतला मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी(छ.ग.)