Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के खरोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी धन्नू विश्वकर्मा पिता साधूराम विश्वकर्मा (उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम भड़हा, थाना खरोरा) को पुलिस ने 35 पौवा देशी मसाला शराब "शोले" के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई थी, जिसकी कुल मात्रा 6 लीटर 300 मि.ली. और अनुमानित कीमत लगभग 3500 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर की सूचना पर रेड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भड़हा निवासी धन्नू विश्वकर्मा एक सफेद प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब लेकर ग्राम केशला से नवागांव मोड़, देवांगन आरा मील के पास बिक्री की तैयारी में खड़ा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना खरोरा पुलिस टीम तत्काल गवाहों के साथ मौके पर पहुंची और रेड कार्यवाही की। छापेमारी में आरोपी को शराब से भरी बोरी के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने जब उससे शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने मौके से 35 पौवा देशी मसाला शराब "शोले" जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आबकारी एक्ट में मामला दर्ज पुलिस ने आरोपी धन्नू विश्वकर्मा के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार और तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस की टीम गश्त कर रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। गिरफ्तार आरोपी: नाम: धन्नू विश्वकर्मा पिता का नाम: साधूराम विश्वकर्मा, उम्र: 42 वर्ष। निवासी: ग्राम भड़हा, थाना खरोरा, जिला रायपुर।