कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद की कक्षा चौथी की होनहार छात्रा परिधि पांडेय पिता संदीप पांडेय ने स्टेट लेबल कुड़ो स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल ही नही बल्कि नगर और जिले का नाम रोशन किया है। स्वामी विवेकानन्द सभागृह दुर्ग में 22 से 24 अगस्त तक हुए स्टेट लेबल कुड़ो स्पर्धा में उन्होंने अपने लय, मेहनत और जज्बे से शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम पाया है। अब वह आगामी महीने में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।इससे पूर्व 17 अगस्त को उन्होंने रायपुर में हुए जिला स्तरीय स्पर्धा में सफलता हासिल करते हुए राज्य स्तरीय मे स्थान बनाया था।
। उन्हे नेशनल कोच संतोष निर्मलकर एवं कुश पाल से ताइक्वांडो, कूड़ो मार्शल आर्ट का मार्गदर्शन मिल रहा है और लगातार मेहनत करती रही और आज सफलता आपके सामने है। परिधि को इस खेल में दक्षता और तकनीक उनके कोच के मार्गदर्शन और खुद की कड़ी मेहनत से मिला है।मुझे उम्मीद है कि अगले दौर में भी वह इस शानदार लय को बरकरार रखते हुए शानदार सफलता हासिल करेगी।
विदित है कि परिधि पांडेय कुरूद नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में वर्तमान में कक्षा चौथी में अध्ययनरत है।वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नृत्य सहित विभिन्न विधाओं में अग्रणी रही है।बचपन से मेघावी रही यह बेटी विद्यालय में भी अपनी कला ,लगन और मेहनत से सबका दिल जीतती रही है।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि परिधि प्रारंभ से ही हर विधाओं में अग्रणी रही है। उसकी सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।आने वाले समय में वह और आगे तक जाएंगी।
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर,उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर,प्राचार्य के मंजीता ठाकुर, शिक्षक स्टॉफ,पालकों,नगर के गणमान्य जनों,पालकों सहित शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए अगले पड़ाव के लिए शुभकामना प्रेषित की है।