कुरूद. मंगलवार को तीजा पर्व की महक के बीच घरों और पंडालों में प्रथम पुज्य गजानन स्वामी जी का आगमन हो रहा है। नगर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक और मनमोहक मूर्तियां सजी हुई है,जिसे खरीदने लोगों में होड़ मची हुई है। वहीं एक से बढ़कर एक बड़ी मूर्तियां गौरी के लाला के पावन पर्व की खुशियों में चार चांद लगा रही है।
एक दिन पूर्व ही मूर्तियों को लाने से पर्व का उत्साह दुगुना हो गया है।वहीं प्रमुख स्थानों पर एक से बढ़कर एक पंडाल सज रहे है और बप्पा के आगमन की राह में बेताब है।
विगत कई महीनो से मूर्तिकारों ने सिद्धिविनायक जी के निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया था।आज उसे अंतिम रूप देने में वे जुटे हुए है।
वहीं श्रृंगार सामग्री को खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगी हुई है।जहां विभिन्न सजावट से भरे सामान लोगों का ध्यान खीच रहे है।
इस प्रकार हर वर्ग पर्व की उमंग में डुबा हुआ है ,जहां गणपति महराज के आगमन से आने वाले पूरे ग्यारह दिन विघ्नहर्ता की सेवा में डुबकर प्रेम और समरसता का संदेश देंगे।