कुरूद. कहते है कि जज्बे और जुनून से दुनिया जीती जाती है। हौसला हो अगर कुछ पाने का तो कड़ी मेहनत से भी नसीब बन जाता है। कुछ यही कहानी बयां कर रही है अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाने वाले कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के पूर्व छात्र रूद्रप्रकाश साहू की। जिन्होंने बचपन से भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखा था,आज उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से उसे साकार कर दिखाया।मिली जानकारी के अनुसार रूद्रप्रकाश साहू का चयन अग्निवीर नेवी एसएसआर-2 में हुआ है। वे वर्तमान में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नयापारा में बीएससी तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।रूद्र प्रकाश की इस उपलब्धि पर कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर, उप प्रबंधक योगेश चंद्राकर, प्राचार्य के मंजीता ठाकुर सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।