Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी और उठाईगिरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सुकमा से इलाज कराने और बेटी से मिलने आई एक महिला के साथ ई-रिक्शा में उठाईगिरी हो गई। अज्ञात महिलाएं उसका जेवरों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गईं। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता सुकमा जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ है। वह पचपेड़ी नाका से गोलबाजार आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में कुछ महिलाएं ई-रिक्शा में बैठीं।
मौका पाकर उन्होंने पीड़िता के पास रखे सोने के जेवरों से भरा डिब्बा चुरा लिया। डिब्बे में सोने की चेन, सोने का लॉकेट और दो सोने के टॉप्स रखे हुए थे।गोलबाजार पहुंचने पर जब महिला ने अपना सामान चेक किया तो उसे उठाईगिरी का पता चला। घबराई हुई पीड़िता तुरंत कोतवाली थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उठाईगिरी करने वाले गिरोह रायपुर में सक्रिय हैं और इन पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई है। वहीं इस घटना से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है।