Raipur. रायपुर। जिला रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसकोल में नाश्ते को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि होटल संचालक और उसके परिवार के लोगों ने उसके बेटे से विवाद के बाद उसके साथ भी मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 8वीं तक शिक्षित है और कृषि कार्य करती है। 12 जुलाई 2025 की शाम करीब 7:30 बजे उनका बड़ा बेटा गुलशन बंजारे गांव में ही स्थित गोपी यादव के होटल में
नाश्ता करने गया था। कुछ समय बाद होटल से विवाद और मारपीट की आवाजें आईं, तो महिला घर से बाहर निकली। बाहर जाकर देखा कि गोपी यादव, उसके बेटे गोकुल यादव और पप्पू यादव मिलकर उसके बेटे गुलशन से झगड़ा कर रहे थे। पूछने पर बेटे ने बताया कि उसने सिर्फ यह कहा था कि भजिया ठंडी है, जिस पर होटल संचालक और उसके बेटों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध किया और पूछा कि उसके बेटे को गाली क्यों दी जा रही है, तो आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसे भी मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान गोकुल यादव ने अपने हाथ में पहना कड़ा निकालकर महिला पर हमला कर दिया, जबकि गोपी यादव और पप्पू यादव ने थप्पड़ और हाथों से मारपीट की। मारपीट में महिला को बाएं हाथ, गले और सिर में चोटें आई हैं। घटना को भागवत बंजारे और ईश्वरी नौरंगे ने देखा और बीच-बचाव कर महिला को बचाया। पीड़िता ने आरंग थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।