रायपुर||नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर कार में बैठाकर ले जाकर मांग में जबरदस्ती सिंदूर लगाकर लगातार शारीरिक शोषण करने व उनकी हत्या करने की प्रयास से बालिका पर एयर गन से गोली चलाकर चोंट पहुंचाने वाले आरोपी किशोर गाईन व घटना में शामिल आरोपी विक्की उर्फ समर विश्वास को गिरफ्तार किया गया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित रावतपुरा कालोनी से दिनांक 22.04.2024 को नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपनी कार में बैठाकर जबरदस्ती ले जाकर लगातार दिनांक 05.05.2024 तक शारीरिक शोषण आरोपी द्वारा किया। आरोपी के विरूद्ध पीडिता की माॅ की लिखित शिकायत आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक- 516/2025 धारा 363, 366, 376(2)एन, 323, 506, 34, भादवि 6, 17, 19 पाॅक्सो एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध किया गया।
10.07.2025 को पीडिता की माॅ थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया की उनकी नाबालिक पुत्री को दिनांक 22.04.2024 के 05ः30 बजे आरोपी किशोर गाईन एवं अन्य उनके साथी के साथ सफेद कार से आकर उनके घर के पास से बालिका को बहला फुसला कर कार में बैठाकर अपहरण कर ले गये और जबरदस्ती माथे पर सिंदूर लगाकर शादी कर लेने की बात कहते हुए बालिका के साथ लगातार दिनांक 05.05.2024 तक शारीरिक शोषण किये और उन्हे जान से मार देने की धमकी देते हुए एयर गन सेे बालिका के उपर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया की लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक-516/2025 धारा 363, 366, 376(2)एन, 323, 506, 34, भादवि 6, 17, 19 पाॅक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल द्वारा थाना का संयुक्त टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित कर टीम को रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना होकर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थानों पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपीगण के नही मिलने मुखबीरो एवं तकनीकी सहयोग से उनके छूपने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी एवं उनके अन्य साथी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किये है। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश कर केन्द्रीय जेल निरूद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. किशोर गाईन पिता कन्हाई गाईन उम्र 29 साल साकिन ग्राम व पोस्ट सकालों काली मंदिर के पास थाना गांधी नगर जिला सरगुजा छ0ग0
02. विक्की उर्फ समर विश्वास पिता बादल विश्वास उम्र 32 साल साकिन ग्राव व पोस्ट सकालो काली मंदिर के पास थाना गांधी नगर जिला सरगुजा (छ0ग0) कार्यवाही में उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, उप निरीक्षक शशि पैकरा आरक्षक अरूण ध्रुव एवं थाना टिकरापारा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।