सरकारी शासन दुकान कें अंदर गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के साथ मिट्टीतेल में धांधली को लेकर ग्राम पेंडरवानी में बवाल.
खाद्य निरक्षक के मौजूदगी में राशनदुकान के सेल्समेन नें कबूल किया भ्रष्टाचार...
बालोद : भारत इस बख्त आर्थिक इकोनांमी के मामले में दुनियां के सबसे तेजगति से बढता हुआ एक विकासशील राष्ट्र है। हालांकि देश के मौजूदा सरकार लगातार हो रही आर्थिक विकास और उन्नति के बावजूद देश में रहने वाले लगभग 80 करोड नागरिको तक डारेक्ट खाद्य पहुंचाने का काम भी कर रही है। मतलब साफ और स्पष्ट है,जंहा एक तरफ आर्थिक उन्नति की ब्यार और वंही दूसरी भूखमरी और गरीबी से देश लाचार। खैर सभी जरूरतमंद नागरिकों तक जरूरी संधाधनो की पूर्ति ही सरकार की जिमेवारी है। इस बीच देश के अंदर भ्रष्टाचार एक भंयकर बडी महामारी के रूप में उभर कर सामने आई है। ऐसे में भ्रष्टाचार के मामले में सरकार नियत साफ रखते हुए तेजगति से कार्यवाही करना चाहिए। अवगत हो कि बालोद जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंन्डरवानी के सरकारी राशनदुकान के अंदर केरोशिन का दाम गांव में निवासरत गरीबो और गुरबती का मार झेलने वाले जरूरतमंद नागरिकों के लिए प्रति लिटर लगभग साढे 58 रूपये की जगह सांय सांय अंदाज में 70 रूपये के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने की सूचना मिली है,जबकि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकारी मुल्य के मुताबिक देश के अंदर रहने वाले हर राशनकार्ड धारक नागरिकों को सरकार के द्वारा निर्धारित तय मुल्यो के अनुसार राशन मिलना चाहिए। इस बीच बता दे कि सरकारी मुल्य के मुताबिक हर राशनकार्ड धारको के लिये सरकार ने प्रति लिटर लगभग 58.55 की दर से दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।
ऐसे में ग्राम पंचायत पेंडरवानी के तत्वाधान में संचाचित की जा रही सरकारी राशन दुकान के अंदर आम राशनकार्ड धारको के साथ बैगर सरपंच महोदय की जानकारी में सेल्समैन के द्वारा खुलेआम धांधली किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। बकायदा राशनदुकान के सेल्समेन ने कबूल करते हुए बंया किया गया है, कि उनके द्वारा खाताबही को मैटेन करने के लिए गांव के राशनकार्ड धारको को 70 रूपये में मिट्टीतेल का वितरण किया गया है। हैरत की बात यह है कि ग्राम पंचायत सरकारी राशनदुकान के साथ साथ गांव के अंदर मौजूद रहने वाले हर नागरिकों का माई बाप है और इस बिच सरकारी राशन दुकान के अंदर केरोसिन के आड में आम जनता के साथ की जा रही खुलेआम धांधली को लेकर ग्राम पंचायत पेंडरवानी के अंदर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है।
दरशल ग्राम पंचायत पेंडरवानी में स्थित सरकारी राशन दुकान के अंदर पनपी भ्रष्टाचार को लेकर अनिरुद्ध यादव ने आनलाइन जिला खाद्य के समक्ष शिकायत दर्ज कराया कि उनके गांव के सरकारी राशन दुकान में मिट्टी तेल 70 रूपये में सेल्समेन के द्वारा आबांटित किया जा रहा है। जिसके बाद में खाद्य निरक्षक ने राशनदुकान का दौरा किया तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो गया। सेल्समेन में अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि स्टाक और रजिस्टर को मेंटेन करने हेतू उनके द्वारा राशनकार्ड धारको से 11से अधिक पैसा लिया गया है। वंही ग्राम पंचायत सरपंच त्रिलोकी राम साहू ने कहा कि उन्हे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है यदी सरकारी राशन दुकान के सेल्समेन ने गडबडी किया है तो कार्यवाही होना चाहिए। आम जनता के साथ इस तरह की लूट बर्दास्त नहीं किया जायेगा।