स्व. डारन बाई तरम शासकीय महाविद्यालय गुरुर के वाणिज्य विभाग द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए आयकर से परिचय विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.एल. रावटे के मार्गदर्शन में किया गया।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जी.एस. देवांगन एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम का संचालन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के प्रोफेसर प्रमोद कुमार भारती द्वारा भारत में कर का इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य विषय पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किये, साथ ही साथ देश के विकास में कर का योगदान एवं उनके महत्ता पर प्रकाश डाले। इस व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राएं कर के संबंध में जागरूक हुए एवं कर की चोरी, कर प्रबंधन, कर नीतियां एवं स्लैब रेट तथा आयकर की गणना के संबंध में विस्तार से समझे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर एल हिरवानी, डॉ योगेन्द्र कुमार ध्रुवे, प्रो.एस जोशी, प्रोफेसर डी के रात्रे, प्रो. रोहित कुमार सोरी, प्रो. प्रज्ञा कोरपे, प्रो.टी एस साहू एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।