घटना का समय सुबह लगभग चार बजे की बताई जा रही है। पुरूर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे नंबर 30 पर अधिकांशतह ज्यादातर गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी हुई रहती है। वंही घने बस्ती होने के चलते बस वाहन चालक तेज रफ्तार से बस को दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में यह हासदा बस वाहन चालकों के लिए सबक माना जा सकता है।
बालोद : जिला के अंदर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे नंबर 30 एक बार फिर बना एक बड़ी सड़क हासादा का गवाह। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के जीवनदायिनी सड़क मार्ग के रूप में विख्यात नेशनल हाईवे नंबर 30 पर सड़क दुघर्टना आम बात बन चुकी है। इस सड़क पर कंही न कंही सड़क दुघर्टना आये दिन घटती रहती है। इस बीच एक फिर बालोद जिला के पुरूर थाना क्षेत्र में महेन्द्रा ट्रेवल्स का यात्री बस सड़क दुघर्टना का शिकार बन गई है। बताया जा रहा है कि महेन्द्रा ट्रेवल्स का यात्री बस सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रक में संतुलन खराब होने के चलते जा घुंसी जिसके चलते घटनाक्रम स्थल पर रामप्रसाद मरकाम पिता देऊराम मरकाम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बालोंड,धर्मा पारा थाना फरसगांव जिला कोंडागांव की मृत्यु हो गई है और आठ अन्य यात्रियों को गंभीर चोंट पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस बीच सभी घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए उपचार हेतू धमतरी जिला हास्पिटल पहुंचाने की सूचना प्राप्त हुई है।