TOP BREKING - धमतरी तहसील कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कारवाई पिछले 2 घंटो से चल रही कारवाई

@मनु राज पचौरी
छतीसगढ़ी धमतरी - एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की बड़ी कार्रवाई। धमतरी के नायब तहसीलदार क्षीर सागर बघेल रिश्वत लेते रंगे हाथों चढ़े एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे. 50000 की ले रहे थे रिश्वत। करीब पिछले 2 घंटे से चल रही है कारवाई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार . कब्जा दिलाने की एवज में की थी पैसों की मांग ।अभी विस्तृत जानकारी निकल कर नहीं आई है ।टीम अभी भी नायब तहसीलदार बघेल से कर रही है पूछताछ। टीम का धमतरी के पूर्व टी आई सपन चौधरी कर रहे हैं नेतृत्व।