मुकेश कश्यप
कुरूद. शुक्रवार को नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 5 और वार्ड क्रमांक 10 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ जगहों में वार्डवासियों ने मांग करते हुए रोड को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया जिसे अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर के द्वारा तत्काल पूरा करने के लिए इंजिनियर को आदेशित कर वार्डवासियों संग भूमि पूजन संपन्न हुआ ।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, महामंत्री प्रभात बैस, नगर संयोजक भोजराज चन्द्राकर, पार्षदगण राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, वरिष्ठ नागरिकगण पूर्व पार्षद मुलचंद सिन्हा, संतोष बैस, रोमन देवांगन, अर्जुन चन्द्राकर, भूपेन्द्र छोटू, बिसहत बैस, खेदन तिवारी, खेदन यादव, टेकू साहु, इंजिनियर भोजराज सिन्हा सहित वार्डवासीगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए ।