चैं
चैनगंज गुण्डरदेही से मड़ियाकट्टा सगाई में जा रही आदीवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली बरातियों से भरी हुई बोलेरो कसही मोड़ के पास संतुलन खराब होने के चलते दुर्घटना का शिकार बनी,घायल बराती डौंडीलोहारा सरकारी हास्पिटल में तत्काल रैफर किये जाने की सूचना है। घटना में बोलेरो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है वंही बारतियों को गंभीर चोंट पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी बारती की जान चली जाने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इस घटनाक्रम को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना काफी दर्दनाक थी। इस सड़क दुघर्टना के बाद सड़क से गुजरने वाले राहगिरो ने घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने में बेतहाशा मदद की है। जिसके चलते सभी घायलों को तत्काल हास्पिटल तक पहुंचाने की सूचना प्राप्त हुई है।