धमतरी। आभूषण दुकान में गोली चलने से हड़कंप मच गया... इस घटना में ज्वेलरी दुकान के संचालक और उनकी बेटी घायल हो गए। तत्काल दोनों को इलाज के लिए मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही धमतरी के व्यापारी एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार वेयरहाउस के सामने बरडिया आभूषण में रात 8 से 8:30 बजे के लगभग दो नकाब पोश बंद शटर को उठाकर अंदर घुसे और गोली चलाना शुरु कर दिया।गोली नैना बरडिया के पैर में लगी । पिस्टल के बट से आभूषण दुकान के संचालक भंवरलाल बरडिया उम्र लगभग 58 वर्ष के सिर में मारा गया।सूचना मिलते ही तुरंत परिवारजनों ने बाप बेटी दोनों को मसीह अस्पताल लाकर भर्ती कराए। जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। व्यापारी, सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी,जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल और ज्वेलरी दुकान में पहुंच गए। यहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। समाचार लिखे जाने तक स्थिति यह स्पष्ट नहीं हो पाई कि आखिर वह नकाबपोश लूट के नियत से पहुंचे थे या उनका इरादा कुछ और था। बहरहाल पुलिस से जांच में जुट गई है।