कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज जारी दसवी और बारहवीं बोर्ड कक्षाओं का परिणाम शानदार रहा।
मिली जानकारी अनुसार दसवीं में दर्ज सभी बच्चों ने सफलता हासिल की और परिणाम 100 प्रतिशत रहा।वहीं बारहवी का परिणाम 98.71 प्रतिशत रहा। दसवी में प्रथम आयुषी चंद्राकर ने 90 प्रतिशत ,द्वितीय अपूर्वा पंडा 89.83 प्रतिशत और तृतीय शिवांशु पांडेय 88.17 रहे।
इसी तरह बारहवीं विज्ञान से प्रथम रोमहर्ष चंद्राकर 94 प्रतिशत , द्वितीय पीयूष महावर 93 प्रतिशत और तृतीय कुनिका बैस 85.4 प्रतिशत रहा । वहीं बारहवीं कॉमर्स में प्रथम कोमल देवांगन 82.8 प्रतिशत ,द्वितीय खुशी चंद्राकर 78.6 प्रतिशत और तृतीय रूद्रप्रताप चंद्राकर 73.2 प्रतिशत के साथ अग्रणी रहे।
इस बार संस्था के होनहार बच्चों ने अपनी प्रतिभा, लगन,मेहनत और जज्बे के साथ यह शानदार परिणाम लाकर विद्यालय ही नही बल्कि नगर को भी गौरव बढ़ाया है। बच्चो ने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और खुद की कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर संस्था के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर और उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके मेहनत और परिश्रम की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय में लगातार पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए जो प्रयास किया गया यह उसका परिणाम है। बच्चों ने अपनी मेहनत और जज्बे से बता दिया कि सपनो को पूरा करने के लिए कैसे श्रम और लगन का श्रृंगार किया जाता है।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने सभी सफल बच्चों को पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय मे बच्चों को शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त कक्षा लेकर उनकी तैयारी को मजबूत किया जाता रहा है। बच्चो की हिम्मत न हारने की लगन ने साबित कर दिया कि अगर कठिन मेहनत किया जाए तो कैसे सफलता पाई जाती है।सभी सफल बच्चों को मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई ,निश्चित ही आप सभी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है।
इस शानदार सफलता पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ पालकों और गणमान्य जनों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके आगे के सफर के लिए बेस्ट ऑफ़ लक कहा है।