बलरामपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश में रेत माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी की रेत से भरी हुई गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि बालोद जिला के उपजाऊ भूमि पर मौजूद संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक रणभूमि को अपनी नापाक हरकतों से लहूलुहान करने वाले सफेदपोश वर्दी धारी नेताओं के पाले हुए रेत चोर गुंडों ने पत्रकार कृष्णा गंजीर को हाईवा से कुचलने का प्रयास करते हुए पैर तोड़ दिया है। इस बीच गौर करने वाली बात यह है कि आखिरकार सुशासन रूपी सुदर्शन चक्रधारी डबल इंजन सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ राज्य के सरजमीं पर शासन व्यवस्था को सांय सांय किस आधार पर संचालित कर रहे हैं। जब समुचे प्रदेश भर में पुलिसकर्मी और पत्रकारो के साथ आम आदमी आये दिन रेत माफियाओं के शिकार बन रहे हैं, तब ऐसे में आखिरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की क्या भूमिका होनी चाहिए। उक्त घटनाक्रम को लेकर तमाम जानकारी रखने का अधिकार आम आदमी को भी है लिहाजा सरकार को मुखर होकर आम आदमी को सब कुछ साफ़ साफ़ तरीके से जानकारी प्रदान करना चाहिए ताकि सरकार का इकबाल बुलंद बना रहे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी के पावन धरा और उपजाऊ भूमि पर दुर्भाग्यवश अवतरित हुए कई जयचंद जैसे महान सफेदपोश वर्दी धारी हरामखोर जन सेवक जिनकी करतूत सिर्फ और सिर्फ गरीबों का हक मारना और उनका अधिकार छिनना है। इनमें से कुछ लोगों का नाम कथितरूप से सैंया राम भैय्या और रेत चोर रणतुंगा भी हो सकता है। सूत्रों की मानें तो सूबे के अंदर मौजूद इन चंद हरामखोर झोरचट्टा टाइप के शातिर सफेदपोश बेईमानों का एटीएम आधुनिकीकरण और अमृतकाल रूपी इस कलजूग में अवैध कारोबार और लूट खसोट को बताया है। चूंकि सूबे के अंदर मौजूद रहने वाले गरीब और गुरबतो की मानें तो छत्तीसगढ़ महतारी की माटी में उपजे चंद इन्हीं सफेदपोश बेईमानों के द्वारा ही छत्तीसगढ़ महतारी की कोख को अपनी नापाक इरादों से दागदार बनाने हेतू दिन-रात सांय सांय अंदाज में साजिश रचा जा रहा है। हालांकि इस तरह की घटनाक्रम को लेकर सुबे की अवाम अपने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा नहीं रखते हैं,किंतु हकिकत के धरातल पर जो मंजर मौजूद हैं 'उसे देखकर आम जनता आखिरकार क्या सोंचे और क्या समझे, यह भी एक बड़ा सवाल है। इन दिनों बालोद जिला की सरजमीं मौजूद रहने वाले एक हरामी रेत चोर ओमू साहू और रविकांत साहू का नाम ख़बरों के सुर्खियों में तेज गति से उड़ रहा है,जबकि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के राज में सांय सांय तरीके से गुंडाराज स्थापित करने वाले तमाम छूटभैये और ईमानदार गुंडा गैंग है। बता दें कि कुख्यात रेत माफिया ओमू साहू का आतंक खनिज संपदा चोरी करने के मामले में काफी महशूर है। वंही रविकांत साहू स्वंय को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता होने का दम भरते हुए खुद को स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का करिबी बताने से बाज नहीं आता है। इस बीच महशूर रेत चोर सफेदपोश रणतुंगा के नजायज भाई सोमलू अर्थात ओमू साहू के जिगरी यार रविकांत साहू कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं की बातों का अनुसरण करते हुए नफरत के बजार में मोहब्बत की दुकानदारी चलाने का झूठे दलिल के अपने आकाओं के दम पर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए नजर आते है। बता दें कि सात लोगो के साथ मिलकर बालोद जिले के बेबाक पत्रकार कृष्णा गंजीर पर लोहे के राड और लाठी डंडों सहित स्टिल के पाइप से हमला कर बुरी तरह से ज़ख्मी और लहूलुहान कर घायल दिया है। बालोद जिला के कुख्यात रेत चोर ओमू साहू विगत वर्षों से बालोद जिले में अपने चंद सफेदपोश बेईमान हरामखोर नेताओं के इशारे पर लगातार अवैध रेत के साथ गिट्टी और मुरूम का कानून को ताक में रखकर बड़े बड़े मशीनों से उत्खनन करता हुआ आ रहा है।