-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू की समाजिक नैतिकता पर साहू समाज के पदाधिकारियों ने ही उठाए गंभीर सवाल

 

30 एकड़ जमीन को अपने पांच पीढि़यों को बिठा कर खिलाने की बात पर डिग्गें हांकते हुए साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू को हर किसी ने देखा है और उनकी इस उपलब्धि से सभी खुश और उत्साहित हैं किन्तु जो आरोप उन पर भंयकर तरीके से इन दिनों लग रहा है उसे देखकर न सिर्फ बालोद जिला के साहू समाज अंचभित है बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी के करिया बेटा मानें जाने वाले हर तेली बच्चा का सर शर्म से झुक रहा है। इस बीच खबर यह भी सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई है कि साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनीतिक में मौजूद कुछ चंद बड़े बेईमान नेता भी पर्दे के आड़ में सहयोग प्रदान करने में तूले हुए हैं,जिनकी हार्दिक इच्छा छत्तिसगढ़ प्रदेश में साहू समाज की बर्बादी है। किंतु यह भी कयास लगाया जा रहा है कि साहू समाज छत्तीसगढ़ अपने समाज की प्रतिष्ठा पर दाग लगवाने में सहयोग प्रदान करने वाले हर सफेदपोश वर्दी धारी नेताओं को बेनकाब करने से भी पीछे नहीं हटने वाले हैं।
 धरती पर पैदा होने वाले सभी मनुष्यों को समूचे चराचर जगत में एक समाजिक प्राणी के तौर पर देखा जाता है और शायद इसलिए दुनिया भर के अंदर मौजूद इंसानों ने अपने मध्य अपने लिए समाज,समूह और समुदाय स्थापित कर लिया है। स्थापित किये गए समाज को मनुष्य जाति न सिर्फ गंगा के समान पूजते हैं, बल्कि अपने समाज के प्रति हर मनुष्य हर बख्त नतमस्तक रहता हैं। गौरतलब हो कि हम सभी मनुष्य किसी न किसी समाज में रहते हैं। समाज के बीना मनुष्य का जीवन संभव नहीं हो सकता है। इसलिए यह भी कहा जाता है कि जंहा पर जीवन है वहां समाज भी है,लेकिन जब समाज के भीतर मौजूद अगवानी करने वाले समाजिक पदाधिकारी ही नैतिकता की हद को तार तार करने पर उतारू हो जाए तब उस समाज हस्र क्या हो सकता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है। बहरहाल साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू पर साहू समाज छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े हुए लगभग सभी जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी और तहसील अध्यक्षों ने धांधली और मनमानी करने का ठिकरा फोड़ते हुए उनकी समाजिक प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। साहू समाज से जुड़े हुए समाजिक पदाधिकारियों की मानें तो अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद साहू समाज को चकमा देते हुए स्वंय प्रदेश अध्यक्ष बने रहने की गैर जिम्मेदाराना इच्छा रखते हुए समाजिक नियमावली में अपनी सहुलियत के मुताबिक फेर-बदल कर समाजिक नैतिकता को तहस-नहस करने पर तूले हुए हैं प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू,जबकि समाज के मुखिया होने के नाते उन्हें समाजिक गरिमा का अंदाजा लगाते हुए आचरण प्रस्तुत करना चाहिए था। 

 नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत को चरितार्थ कर गए टहल सिंह साहू

विदित हो कि इस तमाम घटनाक्रम से उपजे विवाद में प्रदेश साहू समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू की नैतिकता इन दिनों भंयकर तरीके से सवालों के घेरे में खड़े हुए प्रतित नजर आ रही है। एक तरफ जहां उन पर धांधली का आरोप साहू समाज से ताल्लुक रखने वाले तमाम समाजिक पदाधिकारियों के द्वारा खुलेतौर पर मढ़ा जा रहा है,तो वंही दुसरी ओर उन पर भंयकर तरीके से मनमानी करते हुए समाजिक उपलब्धियों के आड़ में समाजिक नियमावली से भी छेड़छाड़ करने का आरोप साहू समाज के भीतर मौजूद समाजिक पदाधिकारियों के द्वारा लगाया जा रहा है। हालांकि टहल सिंह साहू कुछ दिन पहले मिडिया से मुताखिब होते हुए अपने तीन वर्षिय कार्यकाल में हुए तमाम समाजिक उपलब्धियों को लेकर बड़े बड़े दलिल प्रस्तुत करते हुए दिखाई दिए थे,किन्तु इस दलील के बाद से समाज के भीतर मौजूद समाजिक पदाधिकारियों की भौंहें प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू को लेकर तन गई है। परिणामस्वरूप समूचे छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर साहू समाज में प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू को लेकर विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर साहू समाज का समाजिक और राजनीतिक दबदबा काफी प्रभावी ढंग से विराजमान हैं और इसी के साथ साहू समाज की समाजिक गतिविधियां समाजिक दृष्टिकोण के बिहाप पर समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक अलग समाजिक पहचान रखती है। शायद इसलिए अन्य जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग साहू समाज से प्रेरित होकर अपने समाज में भी बदलाव करते हुए नजर आते हैं, किंतु जिस तरह से साहू समाज से जुड़े हुए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर समाज के भीतर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं निश्चित तौर पर यह एक चिंताजनक स्थिति माना जा सकता है।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT