भूमाफियाओं को सबक सिखाते हुए अपने खेतों पर फिर से फसल बोने हेतू आगे आए माटी पुत्र अन्नदाता किसान, छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में पहली बार सूबे के किसानों ने भू-माफियों को खदेड़ा....राजा राव पठार शहिद वीर नारायण सिंह के नाम पर आदीवासियों का महशूर वीर मेला स्थल बना जीत का गवाह... ग्राम कर्रेक्षर के आदीवासी किसानों के समर्थन में आदीवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले समाजिक पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय प्रत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव विनोद नेताम उतरे थे मैदान में, किंतु भारत माला प्रोजेक्ट अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के भोले-भाले किसानों को ढग फुसारी करके उनकी पैतृक सम्पत्तियो को अनैतिक तरीके से लूटने का मामला गरमा गया है। इस बीच हम बता दें कि समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर अवैध तरीके से जमीनो की खरीद बिक्री चरम पर हो रही है और छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर मौजूद रहने वाले आम छतिसगढ़ीहा अपनी जमीनों को बाहर से आने वाले लोगों को बेंच रहे हैं। इस दरमियान कई जगहों पर जमीन से ताल्लुक रखने वाले मामले पर लोगों का शारीरिक शोषण करने की जानकारी भी प्राप्त हो रही है।
सोचिए जरा कितना आसान और सहज तरीके से आम छतिसगढ़ीहा करिया बेटा और बेटियों की जमीनों को आंख में पट्टी बांध कर बेतहाशा तरीके के साथ लूटने के बाद भी भ्रष्ट्राचारीयो को तनिक भी रहम नहीं आ रही है। मुस्कुराते रहिये आप छत्तीसगढ़ में है और इसी के साथ में और ज्यादा जोर से मुस्कुराईये ताकि आप लोगों की बेवफूफीयों पर पूरा दुनिया हंस सके। अरे बैरी हो हमर सियान मन कहें रिहिस कि बेटा कोई भी बाहरी तोर घर में आही त ते सबले पहिली अपन पड़ौसी भाई ल बुला के पुछबे की ते कोन आय अस अऊ कंहा ले आए हस, अऊ काबर आये हस,अऊ तोला काय चाहिए आज हमन पड़ौसी के घर में बाहरी ल धर के ओखर बर पुछे ल जाथन। धिक्कार हे छतिसगढ़ीहा कहलाने वाले ऐसे लोगों को। आज हमारी ऐसी ही कमजोरियों के चलते न सिर्फ हमारी जल जंगल और जमीन लूट कर रह गई है अपितु हमारी समाजिक सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता भी खतरा के निशान से ऊपर निकल चुका है। ऐसे में आखिरकार इन सब के पीछे कौन है जिम्मेदार जरा स्वंय मन लगाकर विचार किजिए...