-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

रेत माफिया आंय बांय जबकि सुशासन रूपी सुदर्शन चक्र धारी विष्णुदेव साय की सरकार रात-दिन करें सांय सांय

आरक्षक शिववचन सिंह की रेत माफिया द्वारा हत्या ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से अवैध रेत खनन का खेल खुलेआम चल रहा है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित नजर आती है। जिन पुलिसकर्मियों को अवैध खनन रोकने भेजा गया, वही अब माफिया के निशाने पर हैं। यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। आखिर क्यों ऐसे मामलों में माफिया को समय रहते पकड़ा नहीं जाता? क्या प्रशासनिक मिलीभगत के बिना ये सब संभव है? शासन को चाहिए कि वह इस जघन्य अपराध के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करे और रेत माफिया के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए। वरना आने वाले समय में और भी सुरक्षाकर्मी माफिया की बलि चढ़ सकते हैं।

हैरत की बात है कि गरीब,मजलूम,लाचार और बेबस तीन करोड़ छतिसगढ़ीहा अवाम की सरजमीं मानें जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध तरीके से रेत उत्खनन और परिवहन का खुला खेल राजनीतिक माओवादीयों और प्रशानिक दलालों के सरंक्षण में दिन-रात सांय सांय तरीके से दिनों-दिन फल और फूल रहा है। बता दें कि रेत धरती पर प्रकृति के द्वारा प्रदत्त की गई बेशकीमती गौण खनिज संपदा है और आधुनिक करण के इस दौर में काफी महत्वपूर्ण निर्माण सामग्री है। इस संपदा पर वैसे देखा जाए तो सबसे पहला हक छत्तिसगढ़ राज्य के अंदर मौजूद रहने वाले स्थानीय बासिंदो का है किन्तु रेत माफियाओं के लालच ने इसे स्थानीय लोगों से कोसों दूर कर दिया है। वैसे से तो इस बेशकीमती गौण खनिज संपदा का दोहन सभी मनुष्यों को कुदरत के द्वारा स्थापित किये गए नियमों के ही मुताबिक ही करना उचित माना जाता है, किन्तु हैरानी की बात यह है कि सूबे के अंदर कुछ झोरचट्टा टाइप के बेईमान किस्म के सफेदपोश वर्दी धारी नेता और उनके पाले हुए छूट भैये लंगोटियां गैंग छत्तीसगढ़ राज्य की इस सरजमीं को अपनी बाप दादा का जागीर समझकर रात दिन बड़े बड़े मशीनों के जरिए नदियों की छाती को चीरकर कर कुदरत के द्वारा स्थापित किये गए नियमों को ढेंगा दिखाते हुए अवैध तरीके से रेत चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुदरत के द्वारा प्रदत्त इस बेशकीमती गौण खनिज का संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखकर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय और सुप्रीम कोर्ट ने अवैध रूप से रेत उत्खनन पर पाबंदी लगाने हेतू शायद सख्त कानून बना कर रखा हुआ है,किन्तु जिसकी लाठी उसकी भैंस की कहावत को चरितार्थ करते हुए कुछ चंद बेईमान किस्म के सफेदपोश वर्दी धारी नेता और चंद बेईमान किस्म के अधिकारी अपनी जमीर को चंद सिक्कों में रेत के जरिए गिरवी रखकर अपनी ईमान को खुलेआम बिच बाजार में बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जूम्मा जूम्मा कुछ दिन पहले अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गए एक जांबाज तहसीलदार के साथ बालोद हाईवा परिवहन संघ के सदस्यो ने किया था भंयकर बहस, वंही अन्य दुसरे जगह रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गए आरक्षक को रेत माफियाओं द्वारा मौत की घाट में उतारने की खबर है। विदित हो कि विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य कई और राज्यों में आमतौर अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और रेत उत्खनन पर खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को खुलेआम निशाना बनाया जा रहा है,जबकि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल की कड़े आदेशों के बावजूद अवैध तरीके से रेत उत्खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कभी न कभी कार्यवाही तो होगी ही किंतु सत्ता की हुनक से सराबोर रेत माफिया नियम और कायदे को ताक पर रखकर नदियों की धाती को अपने बाप दादा का जागीर समझकर अवैध तरीके रेत उत्खनन करने में मसगुल है। रेत उत्खनन से जुड़े हुए तमाम घटनाक्रम को देखकर बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि अब देश के कानून को ही हवालात में बंद करने की नौबत आन पड़ी है और यह कारनामा इन दिनों सूबे की धनहा सरजमीं पर घटिया मानसिकता से लबरेज चंद सफेदपोश लालची और बेईमान नेताओं के रहमो करम पर अवैध रेत उत्खनन के जरिए सांय सांय संचालित किया जा रहा है,जबकि ऐसा कृत्य करने वाले तमाम झोरचट्टा टाइप इंसानों को कुदरत के द्वारा स्थापित की गई नियमों को गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि कुदरत के मार से स्वंय और अपने परिवार को वे सभी समय रहते हुए बचा सकें, क्योंकि कुदरत का मार सबसे भंयकर होना बताया जाता है।https://www.blogger.com/blog/post/edit/1508271207941642244/5516974568503871125?hl=en

कलम से क्रांति जारी है @ विनोद नेताम 

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT