1मई 2025/ विनोद नेताम की कलम से....


कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरूर के अहम पद पर रहते हुए सरकारी निर्माण कार्य में दिन रात सांय सांय ठेकेदारी और रात-दिन सत्ता सरकार के हुनक और दम पर गरीब मजदूरों की मेहनत और पसीने की कमाई पर डांका डाली।

ग्राम पंचायत कंवर तह गुरूर जिला बालोद छत्तीसगढ़ में निवासरत लगभग दो दर्जन से अधिक गरीब मजदूरों ने मजदूर उमेश कुमार ठिमर के नेतृत्व में बालोद जिला प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पसीने की कमाई का सबूत प्रस्तुत करते हुए न्याय हेतू गुहार लगाया था और इसी के साथ में इन मजदूरों ने जिला प्रशासन बालोद से निवेदन करते हुए गुज़ारिश किया था कि उन्हें उनकी पसीने की कमाई का पैसा दंबग कांग्रेस ठेकेदार तामेश्वर साहू से दिलाने में अहम भूमिका अदा करें,किन्तु उक्त मामले को लेकर जिस तरह से बालोद जिला प्रशासन के द्वारा लीपापोती की गई है,उसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सरजमीं पर मौजूद हर भ्रष्ट्राचारीयो को उल्टा लटकाने की बात पर गारंटी देने वाले सफेदपोश कमल भैय्ये भाजपाई नेताओं का सत्ता मिलने के बाद नियत बदल गई है। परिणाम स्वरूप संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आर्दश ग्राम पंचायत कवंर के अंदर मौजूद गरीब मजदूरों को श्रम विभाग बालोद में सात बार पेशी के लिए बुलाया गया था। बावजूद इसके बालोद जिला प्रशासन के कूवत में इतना दम नहीं था कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की पावन धरा को अपनी खून और पसीने से सिंचने वाले गरीब मजदूरों को न्याय दिला सकें यदि होता तो गरीब मजदूरों को बार बार श्रम विभाग के दफ्तर में चक्कर लगवाने हेतू उन्हें बुलाया नहीं जाता। खैर गरीब मजदूरों को सात बार जांच पड़ताल हेतू बुलाया तो बुलाया कम से कम इन मजदूरों का पैसा तो वापस लौटाने में सहयोग कर देते किंतु वह भी नहीं हो सका। जरा सोचिए ऐसे में आज मजदूर दिवस के अवसर पर बालोद जिला प्रशासन के साथ कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गरीब मजदूरों को बधाई और शुभकामना संदेश अर्पित कर रहे हैं।