मुकेश कश्यप
कुरूद. प्रतिवर्ष की भांति कुरूद नगर में पूरे धूमधाम के साथ रामभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव मनाने की तैयारी है।इस अवसर पर पुराना बाजार चौक कुरूद में श्री संकट मोचन परिवार के तत्वाधान में पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति बिजली ऑफिस कुरूद में हवन- पूजन,सुंदरकांड पाठ और प्रसादी वितरण होगा। इसी तरह कारगिल चौक कुरूद में जय हनुमान सेवा समिति द्वारा प्रसादी वितरण का आयोजन होगा।साथ ही अन्य स्थानों पर हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन होंगे।