मुकेश कश्यप
कुरूद. कल से नगर में मां कमलादेवी श्रीधर (शर्मा) एवं उनके परिवार द्वारा प्रारंभ हो रहे श्री गौरीशंकर शिवमहापुराण के लिए अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परम श्रद्धेय श्री प्रदीप मिश्रा जी सिहोर वाले जी का कुरूद आगमन पर आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने नगर की आराध्या देवी मां चंडी के दरबार में पूजन वंदन किया। इसी के साथ बस स्टैंड कुरूद से चंडी मंदिर तक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई , जिसमें विशाल जनसमुदाय उमड़ा।यह शोभायात्रा बस स्टैंड से कारगिल चौक,सरोजनी चौक ,पुराना बाजार,थाना चौक से सीधे मां चंडी के दरबार पहुंची,जहां कलश यात्रा का समापन कर नगर में पहली बार हो रहे इस ऐतिहासिक आयोजन का प्रथम भाग पूरा हुआ।
इस विशाल शोभायात्रा में धूमाल और डीजे की मधुर थाप पर लोगों ने नाचते गाते हुए हर हर महादेव की गूंज से वातावरण को मनभावन बना दिया।पूरा नगर आज शिवमय हो गया।इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण नंदी में सवार भोले भंडारी की मनभावन मूर्ति रही जो लोगो का ध्यान खींचती रही।
इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ,वहीं सामाजिक और सेवा संगठनों ने भक्तो को ठंडा जलपान वितरित कर अपनी सेवाभक्ति पेश की।इसी तरह इस विशाल शोभायात्रा में लगभग सभी वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपनी सेवाभक्ती पेश की।इस दौरान कुरूद नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और अपनी आस्था प्रकट की।
विदित है कि कुरूद की पावन धरा में दिनांक 16 से 22 मई के दौरान वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड़ कुरूद में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां श्री प्रदीप मिश्रा जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी रसमयी वाणी से शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे।