मुकेश कश्यप
कुरूद. नगर पंचायत कुरूद में आज परिषद की पहली बैठक संपन्न हुई।इस दौरान नगर को विकसित करने की दिशा मे, नगर पालिका बनाने की दिशा में एवं कुरूद को समृद्धि निकाय बनाने के लिए हमारे कुरूद नगर पंचायत परिषद ने सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के अध्यक्षता मे ऐतिहासिक निर्णय पारित किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहु सहित सभी सम्मानिय पार्षदो का CMO ने गुलदस्ते से स्वागत कर अभिनंदन किया।पश्चात अध्यक्ष महोदया की अनुमति से 19 बिंदुओं वाली परिषद बैठक में नगर पालिका बनाने मांग हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने, पूर्ण विकसित निकाय भवन बनाने ज़मीन माँग कर विकसित करने, पुराने नगर पंचायत भवन को बाज़ार भाव के क़ीमत में किराये में देने शांपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने, लगभग 5 बैंको के लिए किराये में देने व्ययासायिक परिसर बनाने, 2025-26 का बजट हेतु आय व्यय प्रस्तुत कर लगभग 64 करोड़ का बजट प्रस्ताव पास करने, नये बाजार में हाट बाजार हेतु पसरा लगाने, पार्किंग बनाने हेतु मंडी के ज़मीन को नगर पंचायत द्वारा शुल्क जमा कर आधिपत्य में लेने, मूर्गा मटन दुकानों को नये बाजार से नियम शर्तों के साथ बाहर भेजने, मुक्तिधाम से पोस्टमार्टम घर को हटाकर सिविल अस्पताल कैम्पस को सौंपने, नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन ग़रीबों को आवास बनाकर देने केन्द्र सरकार से राशि मांगने, राज्य शासन से बिजली पोल एवं अधोसंरचना मद के लिये राशि मांगने, नगर विकास के लिए लगभग 3.50 करोड़ के लागत से रोड निर्माण एवं बिजली पोल लगाने के टेंडर को अनुमोदन करने, नगर को सौंदर्यीकरण करने के लिए चौक चौराहों, खेल मैदानों एवं सर्वाजनिक जगहों को सुंदर बनाने के दिशा मे अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित करने, परिषद मे प्राप्त आवेदनों मे ज़मीन-दुकानों का नामांतरण करने, सभी वार्डों में प्राप्त आवेदनों में जाति सत्यापित करने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।
19 बिंदुओं में सिर्फ़ एक बिन्दु सब्ज़ी मंडी को नये बाजार में यथावत रखने के लिए अन्यत्र जगह में नहीं ले जाने के लिए अगामी परिषद के लिए पेंडिग किया गया है।
नगर विकास में सहयोग करने के लिए अध्यक्ष महोदया ने परिषद के सभी पार्षदों मे उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारा नगर पुरे संभाग में सबसे बड़ा है और सर्व सुविधा युक्त नगर पंचायत का दर्जा लेकर शीघ्र ही पालिका बनने के दिशा में कार्य करते रहेगी।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहु, सभापतियों मे मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, पार्षदो में पूर्व उपाध्यक्ष मंजू साहु, मनीष साहु, उत्तम साहु, रजत चन्द्राकर, उर्वशी चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, राखी यमुना चन्द्राकर सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुप्ता , इंजीनियर सिन्हा , लेखापाल एवं निकाय के हर विभाग के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।