धमतरी शहर के नगर निगम का सभापति का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ । जैसा कि अपेक्षित था,नगर निगम को भाजपाई सभापति ही मिला । यूं तो दौड़ में कई अनुभवी नाम थे और चूँकि सभापति का पद संवैधानिक होता है इसलिए यह संभावना भी जताई जा रही थी कि किसी घुटे हुए अनुभवी पार्षद को ही यह पद दिया जाएगा । लेकिन महापौर रामू रोहरा और स्थानीय भाजपा के नीति निर्धारकों ने नगरीय निकाय के 142 सालों के इतिहास में पहली बार एक महिला को सभापति बनाकर सबको चौंका दिया । पार्षद बन कर पहली बार सोरिद वार्ड की राह नगर निगम पहुंची सीधी सादी गृहणी कौशल्या देवांगन को सभापति चुना गया है। कांग्रेस के द्वारा पूर्णिमा रजक को अपना प्रत्याशी बनाया गया था। हालांकि यह चुनाव औपचारिकता भर ही था ।क्योंकि नगर निगम में 27 सीट भाजपा के पास हैं 8 सीट कांग्रेस के पास और बची हुई 5 सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं ।चुनाव की कार्रवाई शुरू हुई तो सर्वप्रथम भाजपा के बागी 4 पार्षदों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को अपना समर्थन घोषित कर दिया,जिनका महापौर द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी कौशल्या देवांगन को 33 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा रजक को मात्र 8 वोट मिले इस तरह धमतरी नगरीय निकाय को 142 सालों के इसके इतिहास में पहली बार एक महिला सभापति मिली। निर्वाचन के बाद मीडिया से बात करते हुए कौशल्या देवांगन ने शहर विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सभी पार्षदों से समन्वय कर आगे बढ़ने की बात कही।
धमतरी नगरीय निकाय के 142 सालों के इतिहास में पहली बार महिला सभापति संभालेंगी निगम की कमान
धमतरी शहर के नगर निगम का सभापति का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ । जैसा कि अपेक्षित था,नगर निगम को भाजपाई सभापति ही मिला । यूं तो दौड़ में कई अनुभवी नाम थे और चूँकि सभापति का पद संवैधानिक होता है इसलिए यह संभावना भी जताई जा रही थी कि किसी घुटे हुए अनुभवी पार्षद को ही यह पद दिया जाएगा । लेकिन महापौर रामू रोहरा और स्थानीय भाजपा के नीति निर्धारकों ने नगरीय निकाय के 142 सालों के इतिहास में पहली बार एक महिला को सभापति बनाकर सबको चौंका दिया । पार्षद बन कर पहली बार सोरिद वार्ड की राह नगर निगम पहुंची सीधी सादी गृहणी कौशल्या देवांगन को सभापति चुना गया है। कांग्रेस के द्वारा पूर्णिमा रजक को अपना प्रत्याशी बनाया गया था। हालांकि यह चुनाव औपचारिकता भर ही था ।क्योंकि नगर निगम में 27 सीट भाजपा के पास हैं 8 सीट कांग्रेस के पास और बची हुई 5 सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं ।चुनाव की कार्रवाई शुरू हुई तो सर्वप्रथम भाजपा के बागी 4 पार्षदों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को अपना समर्थन घोषित कर दिया,जिनका महापौर द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी कौशल्या देवांगन को 33 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा रजक को मात्र 8 वोट मिले इस तरह धमतरी नगरीय निकाय को 142 सालों के इसके इतिहास में पहली बार एक महिला सभापति मिली। निर्वाचन के बाद मीडिया से बात करते हुए कौशल्या देवांगन ने शहर विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सभी पार्षदों से समन्वय कर आगे बढ़ने की बात कही।