नगरी सांकरा/ इस वक्त की बड़ी घटना सांकरा से निकलकर सामने आ रही है,एक तेज रफ्तार स्वीप्ट कार के चालक ने किनारे साईड में खड़ी महिला को चपेट में ले लिया है जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है की मृत महिला सोंढूर के तरफ से आने वाली बस से उतरकर रोड किनारे खड़ी थी तभी एक तेज रफ्तार कार C G 04 HB 7481 ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया महिला का नाम पता की कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा की कार उमरगांव निवासी तुलसी सार्वा का है उनके नाबालिक पुत्र गाड़ी को धुलवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान सांकरा के नंदी चौक के पास खड़ी एक अधेड महिला को ठोकर मार दी जिसे तत्काल घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।