मुकेश कश्यप
कुरूद. निकाय चुनाव में भाजपा को जनादेश देकर फूल खिलाने के लिए शुक्रवार को दोपहर में भाजपा कार्यालय से नगर की आराध्य देवी मां चंडी के दरबार से आभार रैली निकाली गई। बैंड -बाजे की मनभावन ध्वनि से सजी इस रैली में बड़ी संख्या में विजयी प्रत्याशियों के साथ पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।विभिन्न स्थानों पर सेवा संगठनों ने फूलमाला के साथ उनका भव्य स्वागत किया।इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर सहित विजयी पार्षदों ने आम जनता का आभार जताया।इसके उपरांत पुराना बाजार में आभार सभा का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने इस शानदार जीत का आभार जताते हुए आमजनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।