बालोद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोरा के अंदर हुए सरपंच चुनाव में लोकप्रिय जन जन के प्रिय,सरल, सशक्त, मिलनसार, सुशिक्षित, अनुभवी एवं योग्य उम्मीदवार शोभांजली गंजीर को ग्राम पंचायत तमोरा के अंदर मौजूद जागरूक मतदाताओं ने आखिरकार 526 मतों से विजयी बना ही दिया है। श्रीमती शोभांजली गंजीर अब ग्राम पंचायत तमोरा के सरपंच के तौर पर पहचानी जायेगी और सरपंच के पद पर आसीन होने के बाद श्री मती शोभांजली गंजीर ग्राम पंचायत तमोरा के आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने हेतू आगे आने वाले दिनों में काम करते हुए दिखाई देगी।
चार उम्मीदवारो के बीच चुनकर सरपंच पद हासिल की है शोभांजली गंजीर ने 1500 सौ मतदाता की संख्या बताई जाती है तमोरा ग्राम पंचायत में जिसमें से एक तिहाई से अधिक मत सिर्फ शोभांजली गंजीर को मिली हुई है। जबकि चौथे स्थान पर रहते हुए शोभांजली गंजीर ने उम्मीद नहीं कि थी बांकी तीन पहले के उम्मीदवारों से कंही ज्यादा उन्हें अधिक वोट मिलेगा करके, लेकिन ग्राम पंचायत तमोरा के जनता जनार्दन ने एकतरफा शोभांजली गंजीर पर विश्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाया है। ग्राम पंचायत तमोरा में शोभांजली गंजीर के सरपंच बनने के बाद ग्रामीणों खुशी लहर दौड़ पड़ी है।