नगर में छोरा और दूसरे गांव में ढिंढोरा, नगर पंचायत के गुरूर समग्र विकास हेतू नगर पंचायत गुरूर के लिए टिकेश्वर साहू (गोलू भाई ) को वोट दिजिए
जिले के अंदर राजनीतिक रण भूमि के तौर पर मशहूर नगर पंचायत गुरूर मुख्यालय में कुछ दिन बाद एक बार फिर निकाय चुनाव संपन्न होने जा रहा है। इस चुनाव के दौरान प्रत्याशी के रूप में शामिल लगभग सभी उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी को नगर पंचायत गुरूर के अवाम के प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वंही नगर पंचायत गुरूर के जनता भी अपने लिए बेहतर शासक परख कर चयन करने हेतू उत्साहित हैं। कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले टिकेश्वर साहू उर्फ गोलू भाई को अध्यक्ष पद हेतू प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच नगर पंचायत गुरूर के सियासी मैदान पर बीजेपी से प्रदिप साहू और समाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश साहू के साथ डाक्टर जितेन्द्र ओझा भी पूरा दमखम के साथ चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं लेकिन जीत का सेहरा नगर पंचायत गुरूर की जनता किस उम्मीदवार के सर पर आगे आने वाले दिनों में बांधने का काम करती है यह आगे देखने वाली बात होगी। बहरहाल चुनावी समर के इस मौसम में नगर के अंदर मौजूद आम जनता अपनी परख को चुनावी मौहाल में ढाल कर अपने लिए बेहतर उम्मीदवार की तलाश में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी से समर्थित नगर पंचायत गुरूर के अध्यक्ष पद हेतू उम्मीदवार टिकेश्वर साहू उर्फ गोलू भाई के समर्थन में नगर के ज्यादातर मतदाता चुनाव के नजदीक आते ही उनके साथ जुड़ते हुए जा रहे हैं। इसका फायदा बतौर उम्मीदवार टिकेश्वर साहू को प्रत्यक्ष रूप से मिलता हुआ दिख रहा है। इस दौरान बताया जाता है कि टिकेश्वर साहू उर्फ गोलू भाई की पूरे नगर पंचायत गुरूर में छवि हंसमुख स्वभाव का है और इस हंसमुख स्वभाव के दम पर गोलू भाई एक तरफा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को काफी पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे है, हालांकि कि अन्य उम्मीदवार भी अपनी अपनी जगह पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे और पूरा दम नगर पंचायत गुरूर के चुनाव मैदान पर आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने युवा पीढ़ी के जागरूक और लोकप्रिय उम्मीदवार को बनाया अपना चेहरा बनाया है उसी युवा चेहरे के बदौलत दोबारा फिर से नगर पंचायत गुरूर के अंदर सत्ता को अपनी झोली में आते हुए देख रहा है। युवा नवजवान और बुजुर्गो के बिच टिकेश्वर साहू उर्फ गोलू भाई काफी मशहूर है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि बांकी उम्मीदवारों के लिए टिकेश्वर साहू उर्फ गोलू भाई का भी सियासी दबाव है।