ग्राम पंचायत परसुली में अब की बार गोंडवाना सरकार। शायद यह बात इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि आदीवासी कोटा के तहत ग्राम पंचायत परसुली के अंदर आदीवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति का सरपंच बनना तय है। बहरहाल गांव के तीन महत्वपूर्ण किसान सरपंच पद हेतू अपनी दावेदारी कर चुके हैं और बीच सभी उम्मीदवार किसानों की ग्राम पंचायत परसुली में अपनी पहचान और साख है। दिन दयाल धुव्र चस्मा छाप के जरिए पहले नंबर पर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दिन दयाल ध्रुव एक बार ग्राम पंचायत परसुली के सरपंच रह चुके हैं। वंही दमदार घोषणा पत्र के जरिए ग्राम पंचायत परसुली के आम मतदाताओं को उनके हक और अधिकार दिलाने की बात कहने वाले गोपाल राम ठाकुर गिलास छाप में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं और इसी के साथ तीसरे स्थान पर ग्राम पंचायत परसुली के कला संस्कृति को अपनी बेहतरीन कला कौशल से सुशोभित करने वाला परसुली के धुरंधर कलाकार विद्याधर नेताम (मेघनाद) अपनी गरज के साथ नारियल छाप के जरिए तीसरे पायदान पर मौजूद है।
खारूद नदी के तट पर स्थित ग्राम पंचायत परसुली के अंदर सरपंच पद हेतू लोकप्रिय उम्मीदवार गोपाल राम ठाकुर गिलास छाप ने किया है ग्राम पंचायत परसुली के इतिहास में सबसे बेहतरीन चुनावी घोषणा। इस घोषणा पत्र के चलते देखा जाए तो न सिर्फ ग्राम पंचायत परसुली की दिशा और दशा बदल सकती है बल्कि आम आदमी को उनका सही हक और अधिकार भी मिल सकती है। ग्रामीणों की मानें तो इस चुनावी घोषणापत्र के चलते यह कयास लगाया जा सकता है कि गोपाल राम ठाकुर की दावेदारी ग्राम पंचायत परसुली में कितना मजबूत हो रही है,किन्तु अन्य दो और उम्मीदवार हैं जिन्होंने सरपंच पद हेतू अपनी उम्मीदवारी पंचायत चुनाव मैदान पर सुनिश्चित कर रखी हुई है और उनके द्वारा भी इस चुनाव में घोषणापत्र जारी किया गया है। कुलमिलाकर देखा जाए तो तीन उम्मीदवार ग्राम पंचायत परसुली के अंदर सरपंच पद हेतू चुनावी मैदान पर रणबांकुरों की भांति कुद पड़े है। इस बीच सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने हेतु ग्रामवासियों के मध्य जी तोड़ मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जाहिर सी बात है मेहनत चुनाव अंदर हर प्रत्याशी को जी जान लगाकर करना चाहिए ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। ऐसे में स्वाभाविक बात है कि खारूद नदी के तट पर बसी ग्राम पंचायत परसुली के अंदर भी ग्राम पंचायत सरपंच पद हेतू सभी प्रबल दावेदार और सभी पंच प्रत्याशी चुनावी मेहनत कर रहे हैं। इस कड़ी में गोपाल राम ठाकुर की ओर से जारी घोषणा पत्र के चलते ग्राम पंचायत परसुली की दशा और दिशा बदल सकती है लिहाजा इस पंचायत चुनाव के अंदर उनके ओर से ग्राम के सभी मतदाताओं से की गई अपिल चर्चा का विषय बना हुआ है। देखने वाली दिलचस्प बात यह है कि आगे आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आता है।