कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ। रविवार को इसका शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर थे,वहीं सोमवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर थे। प्रथम दिन विधिवत रूप से मुख्य मंच तक मार्च पास्ट के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसके उपरांत मां सरस्वती की पूजा अर्चना संपन्न हुई।साथ ही मशाल को प्रज्वलित कर पूरे मैदान में तक परेड संपन्न हुआ। इसके साथ ही सभी हाउस के बीच बच्चों ने अतिथियों को अपना परिचय दिया और कार्यक्रम को प्रारंभ करने की विधिवत अनुमति मांगी।
इसके उपरांत बच्चों के द्वारा स्पोर्ट्स गतिविधियों से जुड़े नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्बोधन के क्रम में प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि आप सभी को वार्षिक खेल उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लेना है। आप हार जीत को एक तरफ रखकर सिर्फ खेल का आनंद ले।खेल ना सिर्फ शरीर की क्षमता का बल्कि आपकी मानसिक मजबूती का गवाह बनता है। अतः पूरे खेल भाव के साथ इसमें भाग लेते हुए वार्षिक खेल को सफल बनाए।पालक अतिथि के रूप में मंचासीन चुड़ामणी साहू ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी खेलो में पूरी बाजी लगाकर खेलने की बात कही।
इसके पश्चात खेलों का कारवां शुरू हुआ और रेड , ब्ल्यू ,ग्रीन और यलो हाउस के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दोनो दिन अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई। दौड़ ,कबड्डी ,जंपिंग, बैडमिंटन , वॉलीबॉल, गोला फेंक , रस्साकसी , शतरंज, खो- खो , क्रिकेट आदि विभिन्न खेलों में बच्चों ने भरपूर जोर आजमाइश करते हुए अपने कुशल खेल तकनीक का प्रयोग कर हुए सफलता प्राप्त करते हुए सबका दिल जीता।
दोनो ही दिन बच्चों में खेल को लेकर भरपूर उत्साह नजर आया एवं खेल भावना व समर्पण के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया।इस सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल विभाग से जुड़े शिक्षकों सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।