कुरूद. जैसे-जैसे नगर की सत्ता के लिए मतदान नजदीक आ रहा है। प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है। इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सामान्य मुक्त सीट होने से दोनो पार्टियों से दावेदारों की सूची दिनोदिन बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना है और एक- एक वोट की कीमत चुनाव के नजदीक आते ही समझ आने लगेगी।
मिली जानकारी के अनुसार कुरूद व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करते नजर आ रहे है। मूल रूप से व्यापारिक गतिविधियों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले योगेंद्र सिन्हा भारतीय जनता पार्टी से काफी समय से जुड़कर सहयोगी के रूप में अपनी सेवा देते रहे है। लेकिन इस बार उन्होंने खुद दावा किया है कि अगर पार्टी उन्हे एक मौका देती है और उन्हे इस काबिल समझती है तो इस महासंग्राम को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि मैंने हमेशा से ही पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जिस तरह की सेवा के लिए योगदान मुझसे मांगा गया मैने उसके लिए अपनी मेहनत लगा दी है। अगर मुझे इस बार मौका मिलता है तो मैं इस चुनाव को निकालकर अपनी सेवा भक्ति नगरवासियों के लिए एक साथी की तरह जूट जाऊंगा। मै कई सालों से व्यापारी भाईयो के साथ जुटा हुआ हूं। कुरूद नगर के तमाम छोटे बड़े व्यापारी का मुझे समर्थन प्राप्त है, जिसका फायदा चुनाव में मिल सकता है। मै हमेशा से ही व्यापारी भाइयों के लिए सेवा करते आ रहा हु, जो कि आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने चर्चा में आगे बताया कि वे छात्र जीवन से ही राजनीतिक गतिविधियों में जुड़े रहे है। उन्होंने यहां के वरिष्ठ और अनुभवी लोगों की प्रेरणा से जनसेवा में सहभागिता प्रदान की है। अगर उन्हें इस चुनाव में मौका मिलता है तो वे अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।