मुकेश कश्यप
रायपुर. माँ कन्हाई परमेश्वरी कहार भोई समाज का वार्षिक पंचाग का विमोचन छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेहरू राम निषाद एवं वार्ड पार्षद सरिता आकाश दुबे के हाथो पांचग का विमोचन भोई पारा रायपुर मैं किया गया
मंत्री नेहरू राम निषाद ने माँ कन्हाई के तेलचित्र पर मला अर्पण पूजा कर वार्षिक पांचग का विमोचन किया इस कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमे समाज की महिला, बुजुर्ग, बच्चे लोग शामिल रहे भोई समाज के अध्यक्ष भुवन अवसरिया ने मुख्य अतिथि लोगो को माँ कन्हाई माता के तेलचित्र की मोमेंटो भेट किया गया, उसके उपरांत सलपाहर रखा गया | इस सामाजिक कार्यक्रम पुष्कर कहार, शिव भोई,गणेश चंद्र गोहिल , बबला राम मानस, आंनद भोई, नेमा भोई, देनेश्वर भोई, पोषण भोई, गौरव भोई, रवि भोई, रिंकू कहार, किशोर भोई, अंकित कहार, उपस्थित थे।