कुरुद:- राज्य के विभिन्न पीएमश्री शालाओं के सौ शिक्षको का समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा नेशनल लेवल कैंपिसिटी बिल्डिंग वर्क शॉप पाँर स्टेम टीचर हेतु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर आईसर पुणे महाराष्ट्र में विगत 7 से 9 जनवरी तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें कुरुद ब्लाक के पीएमश्री स्कूल कन्या स्कूल की शिक्षिका दीपमाला सिन्हा शामिल हुई। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को सोइस टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग, मैथेमेटिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी आदि विषयों पर आईसर संस्थान के डीन, प्रोफेसर एवं साइंटिस्टों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसको लेकर छ. ग. शिक्षकों में काफी उत्साह रहा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षक अपनी-अपनी संस्थाओं के में प्रशिक्षण के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया।