कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में माध्यमिक विभाग के बच्चों को उनके पाठ्यक्रम अंतर्गत विभिन्न वस्तुओं के निर्माण की तकनीक को परखने के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने चांवल , कपड़े सहित विभिन्न वस्तुओं की निर्माण की तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से जाना ,वहीं प्राकृतिक वातावरण से भी परिचय पाया।
सभी बच्चें माध्यमिक विभाग की प्रभारी रेखा सिन्हा के नेतृत्व और शिक्षकों के सहयोग से सर्वप्रथम नगर में संचालित ज्योति राइस मिल पहुंचे ,जहां इसके संचालक योगेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में कारखाने की गतिविधियों ,चांवल निर्माण की तकनीक सहित विभिन्न कार्यों को परखा।सभी को चावल मिलिंग की प्रक्रिया दिखाई गई। ऐसी मशीनें जो चावल को छांटने, साफ करने, उबले हुए चावल बनाने की प्रक्रिया करती है उससे बच्चों को परिचित कराया गया। वहीं चावल की भूसी, और चावल को पॉलिश करना और मुख्य खाद्य फसल के रूप में चावल के महत्व के बारे में सीख दी गई।
इसके उपरांत नगर में संचालित हाथ बुनकर सोसायटी में बच्चे पहुंचे जहां उन्होंने इसके संचालकों के सहयोग से पारंपरिक हथकरघा मशीनों और कुशल कारीगरों को काम करते हुए ,जटिल डिजाइनों और पैटर्न से अवगत हुए।
इसके उपरांत बच्चों को नगर के प्राकृतिक वातावरण से जोड़ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन ले जाया गया जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधों और पेड़ों से युक्त यह उद्यान सुंदर और शांतिपूर्ण वातावरण से प्रकृति से जुड़ी खूबसूरती का आनंद लिया।बच्चों ने हरे भरे पेड़ पौधे,सुंदर गार्डन का प्रत्यक्ष अनुभव कर इससे सीख ली।छात्रों ने बगीचे में अपने दोपहर के भोजन का आनंद लिया और उन्हें विभिन्न प्रकार के पौधों और पेड़ों के बारे में जानने और जानने का अवसर भी मिला।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने इस बेहतरीन शैक्षणिक भ्रमण के तहत बच्चों को विभिन्न वस्तुओं के निर्माण की कला को जानने और प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ने का संदेश दिया और आने वाले दिनों में इसी तरह से अन्य स्थानों पर बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी से जोड़ने की बात पर जोर दिया।