मनुराज पचौरी
धमतरी।बीजापुर में हुई पत्रकार व ब्लॉगर मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सारे प्रदेश का पत्रकार जगत आंदोलित है। इसी क्रम में आज धमतरी के पत्रकारों ने भी एसपी ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वहीं सभी पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून कड़ाई से लागू किया जाए व हत्यारों की संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित कर पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जापान देने वाले पत्रकारों में धमतरी के वरिष्ठ पत्रकार रंजीत छावड़ा,एम ए फहीम अरुण चौधरी, सत्येंद्र शर्मा,विशाल ठाकुर, प्रेम मगेंद्र, अजय देवांगन, विजय साहू, शैलेन्द्र नाग, बबला, सौम्या आदि उपस्थित थे।